औरंगाबाद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जीकेसी ने 40 महिलाओं को किया सम्मानित

औरंगाबाद ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में मंगलवार की रात महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस महिला संगठन की जिलाध्यक्ष तथा प्रख्यात चिकित्सक ने कहा कि परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और इनके सहयोग एवं भागीदारी के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में आगे आ रही हैं जिससे देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ने लगा है ।

प्रोफेसर नीलम रानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है और उन्हें हर स्तर पर जागरूक करने की जरूरत है ताकि कोई उन्हें प्रताड़ित अथवा कमजोर करने की कोशिश न कर सके।जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने महिलाओं को पहले की अपेक्षा ज्यादा सशक्त करने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज एवं राष्ट्र स्वतः सशक्त होगा । उन्होंने जीकेसी की ओर से हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की ।

कार्यक्रम के दौरान महिला कायस्थ संगठन को मजबूत करने और सामाजिक – रचनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कायस्थ समाज की कामिनी वर्मा, संजना किशोर , निभा सिन्हा, बबीता सिन्हा, रश्मि सिन्हा,पल्लवी प्रिया, पुष्पा नंदिनी शरण, प्रियंका सिन्हा, हैप्पी सिन्हा, अंजू सिन्हा, रूबी सिन्हा , अर्पणा सहाय, ममता सिन्हा, सारिका सिन्हा, आस्था सिन्हा समेत 40 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद, मिथिलेश नंदनी शरण , राजेश सिन्हा , राजू रंजन सिन्हा, दीपक बलजोरी, अभय सिन्हा, सुनील सिन्हा,अमित कुमार , संजय सिन्हा भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम में नन्हीं बालिकाओं ने गीत , नृत्य जैसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page