औरंगाबाद

सिद्धार्थ की शतकीय पारी की बदौलत अंबुज क्रिकेट क्लब दाउदनगर ने एसीए ग्रीन को सात विकेट से किया पराजित

औरंगाबाद। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में बुधवार को सिद्धार्थ की शतकीय पारी के बदौलत अंबुज क्रिकेट क्लब दाउदनगर ने एसीए ग्रीन को सात विकेट से पराजित कर दिया।

 

देव स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय खेल मैदान में आज खेले गए लीग के अन्तिम मैच में औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के मनीष ने 44 रन बनाया। दाउदनगर की और से आदित्य ने चार तथा सिद्धार्थ ने तीन विकेट लिए।

 

जबाबी पारी खेलने उतरी दाउदनगर की टीम सिद्धार्थ के ताबड़ तोड़ बनाये गये103 रन के बदौलत निर्धारित लक्ष्य 18 ओवर में सात विकेट खोकर पा लिया । ए सी ए ग्रीन की ओर से रविरंजन ने दो विकेट लिए ।

 

जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ अंजनी सिंह ने बताया कि इस लीग में दो पुल बनाये गये थे। पुल- ए की विनर माँ उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर तथा रनर संजीव क्रिकेट एकेडमी रही। वहीं पुल बी में विनर भगवान भाष्कर किक्रेट क्लब देव तथा रनर प्रॉब्लेम एकादश रही। उन्होंने बताया कि पहला सेमी फाइनल 12 मार्च को तथा दुसरा सेमीफाइनल मैच 13 मार्च को देव में आयोजित होगा।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page