
औरंगाबाद। माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर शिव वाटिका विद्या मंदिर विद्यालय में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने सावित्रीबाई के छायाचित्र के ऊपर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों ने उन्हें याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजीव सिंह ने बताया कि सावित्रीबाई एक साधारण महिला नहीं थी उन्होंने उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक नए आयाम लिखने का काम किया जहां बेटा बेटियों के बीच में भेदभाव थे उसे उन्होंने जड़ से समाप्त करने का काम किया, बेटियों को भी शिक्षा जगत में सम्मान दिलाने का उन्होंने काम किया।
आज बेटियां भी देश के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं! यह आज सावित्रीबाई की बलिदान और समर्पण का ही देन है, वही विद्यालय प्रांगण में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके जयंती के अवसर पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया, सभी बच्चों को उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, वैजनाथ कुमार,संतोष कुमार, प्रियदर्शनी मिश्रा, किरण कुमारी,रितुल सिंह, ऋषभ रंजन, अमित रंजन, आयुषी, ब्यूटी, रश्मि सिंह, विद्या, ब्यूटी, राजा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।