
औरंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद जिला सांसद सुशील कुमार सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के सह संगठन मंत्री धीरज कुमार, गया एवं औरंगाबाद के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु जी और अभाविप औरंगाबाद के जिला संयोजक अभय कुमार सम्मिलित रूप से मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का पूरा संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराना बेहद ही सराहनीय कार्य है। शिक्षा से संबंधित प्रतियोगिता एवं शिक्षा से संबंधित पुरस्कार छात्रों और युवाओं को उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ाने में मदद करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन लगातार होना चाहिए।
वही अभाविप के बिहार प्रांत के सह संगठन मंत्री धीरज कुमार ने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद समुचे शिक्षा परिवर्तन के लिए अनुवर्त संघर्षरत रही है। परिषद का मानना है कि हमारी नई पीढ़ी को देश के गौरव पूर्ण इतिहास का स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। महान देश बनने का सपना हमारी नई पीढ़ियां देखने लगे। शिक्षा जो विद्यार्थियों को केवल कैरियर नहीं बल्कि देशवासियों के लिए कुछ करने का संकल्प भी देगी। हमारे लिए आवश्यक है शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए की सोच आम छात्र की बनेगी।
विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्किल डेवलपमेंट का भी काम करती है। प्राचार्य महोदय ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य महाविद्यालय परिषर को सुंदर बनाने के साथ साथ समाज और देश के लिए भी सराहनीय कार्य करती है।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को दो खंडों में बांटा गया था एक खंड में जूनियर ग्रुप में नौवीं एवं दसवीं के बच्चे, वही दूसरे खंड सीनियर ग्रुप में ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चे शामिल हुए थे। खंड एक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हेमंत राज द्वितीय स्थान राजेश कुमार तृतीय स्थान धर्मेंद्र कुमार वही द्वितीय खंड में प्रथम स्थान अंकित कुमार द्वितीय स्थान रितेश कुमार तृतीय स्थान प्रवीण कुमार का रहा इन छात्रों को प्रथम पुरस्कार टैब, द्वितीय पुरस्कार साइकिल और तृतीय पुरस्कार स्टडी टेबल देकर सम्मानित किया गया।
वही प्रथम 20 छात्रों को दिवाल घड़ी एवं 50 छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे जिला संयोजक अभय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे सभी इकाई के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।