
औरंगाबाद। छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने के लिए 27 मार्च को द्वितीय जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा शिक्षण संस्थान सक्सेस प्वाइंट औरंगाबाद के द्वारा आयोजित किया गया है जिसका परीक्षा केंद्र शहर के क्लब रोड स्थित मदरसा इस्लामिया है।
संस्थान के निदेशक मोहम्मद फहीम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग 7 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राए भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को फॉर्म भरना होगा जो शहर के सभी फार्म सेंटर पर मिलेगा। मो. फहीम ने बताया कि परीक्षा में साइंस, सोशल साइंस और रिजनिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। प्रतिभागियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करना है। एक घंटे की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के बाद आगामी 2 अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रथम विजेता को 3333 रुपए और ट्रॉफी, द्वितीय को 2222 और ट्राफी एवं तृतीय विजेता को 1111 रुपए और ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिभागी 8271081648, 7050892475, 9608129910 मोबाइल नम्बर पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।