औरंगाबाद

अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने सीखा कैसे करें आपदा में बचाव, एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल कर बच्चों को दी जानकारी

एनडीआरएफ की टीम ने अनुग्रह स्कूल के बच्चों को सिखाया आपदाओं से निपटने के गुर।

बिहार फायर सर्विस के लोगों ने भी आगजनी से बचने के बताए तरीके।

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों को एनडीआरएफ की टीम के लीडर संतोष कुमार व उनके दस सदस्यीय टीम ने रोचक ढंग से आकस्मात आने वाली आपदाओं से निपटने के प्रभावी तरीके बताए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा देशभर आपदाओं का सामना करने के लिए एनडीआरएफ का गठन किया है जिसकी 9वी बटालियन के सदस्यों ने डेमो दिखाकर फर्स्ट एड के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया।

 

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने डीईओ संग्राम सिंह के प्रति आभार जताया जिनके निर्देश पर कार्यक्रम आटोजित्त हुआ था। आपदा जिला सलाहकार श्री मणिकांत कुमार जी के प्रबंधन में टीम एनडीआरएफ और बिहार फायर सर्विस के कर्मियों ने विद्यालय के बच्चों को बज्रपात, आगजनी, भूकंप,बाढ़, चक्रवात आदि से सुरक्षित बच निकलने के कई उपाय प्रैक्टिकल करके बताया।

बिहार फायर सर्विस के मनोज परवाना व उनकी टीम ने गैस सिलिंडर के सुरक्षित प्रयोग के बारे में बताए व आग बुझाने के रोमांचक डेमो भी दिखलाए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फतेह फयाज ने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को सफल कार्यक्रम को संपादित करने के लिए बधाई दी और एनडीआरएफ की बाहर से आई टीम को भी साधुवाद दिया।

विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने एनडीआरएफ के इस संकल्प को बहुत सराहा की आकस्मात आनेवाली आपदा के तुरंत बाद वह नही पहुच सकती साथ ही देश की बड़ी आबादी के सामने वह एक छोटा समूह है इसलिए पूरे देश में घूम घूम कर युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं ताकि अधिकांश आपदाओं को लोग स्वयं बुद्धिमत्ता से निपट सकें।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page