औरंगाबाद

दानिका संगीत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह, होली के गीतों से किया पर्व का आगाज


औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित साईं मंदिर के समीप अवस्थित दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में महान पर्व होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक दानिका महाराज डॉ रविंद्र कुमार ने किया। गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत करते हुए निदेशक ने अपने सभी छात्र छात्राओं को होली की शुभकामनाएं दी।प्रेम भाव का प्रतीक त्यौहार होली मनाने के लिए प्रेरित किया।गायक गायिकाओं से निवेदन किया गया कि इस होली के अवसर पर कोई भी अश्लील गीत ना गाएं जिससे होली की मर्यादा एवं हमारा सनातन संस्कृति बरकरार रहे।

 

संगीत शिक्षक अरविंद कुमार ने होली गीत जोगीरा सा रा रा रा गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रसिद्ध गायिका तेजश्विनी सिंह ने होली आई रे गीत गाई। विजेता शशि ने रसिया ना माने रे गीत गाई। वहीं शिवांगी सिंह,रौशनी सिंह,अंजली सिंह,प्रतिमा, सारिका ने समूह होली गीत ब्रज में नंदलाल गाकर बेहतरीन प्रस्तुति दी।सविता सिंह ने सिया चले अवधवा की ओर गाई, शालिनी भारद्वाज ने कान्हा बेचे ब्रज में चूड़ी गाई, तो कल्पना देव ने बसंत बहार को गाया। विकास सिंह, राघवेंद्र सिंह ने भी अपने होली गीत से लोगों को झुमा दिया।प्रियांशु ,शौर्य,भिवानी बाल कलाकारों ने भी होली गीत गाया।

 

सुधांशु, मुन्ना, पप्पू, अफरीन ने भी होली गीत प्रस्तुत की । शिक्षक अशोक पांडेय ने घर आकर सभी छात्र छात्राओं को होली की बधाई दी ।कहा कि दानीका महाराज ने संगीत के क्षेत्र में स्वयं को समर्पित कर जिले ही नही बल्कि जिले के बाहर भी संगीत को फैलाया।मौके पर सनोज सागर, राजीव कुमार, सिंटू बिहारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page