औरंगाबाद

दो अप्रैल से रायपुरा में आयोजित होगा दो दिवसीय सत्यचण्डी धाम महोत्सव, देश के नामी कलाकार करेंगे शिरकत

औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सत्यचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र के तत्वावधान सत्यचंडी धाम महोत्सव आयोजन समिति 2022 की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 02-03 अप्रैल 2022 को सत्यचंडी धाम महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया एवं सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए सभी कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त किए गए।

 

इस क्रम में 2 अप्रैल को महोत्सव के प्रथम दिन सत्यचंडी माता का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन, गांधी मैदान औरंगाबाद से सत्यचंडी धाम रायपूरा तक शोभा यात्रा की जिम्मेवारी दीपक सिंह को दी गई। शोभा यात्रा के बाद उद्घाटन समारोह में अतिथियों को बुलाने की जिम्मेदारी विधायक आनंद शंकर सिंह को दी गई। विचार गोष्ठी में अतिथियों को बुलाने की जिम्मेवारी विनय पांडेय, राकेश कुमार सिंह को दी गई। अधिकारियों को कार्यक्रम सूचना की जिम्मेदारी, राजेंद्र सिंह जगदीश सिंह को दी गई। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा, सांस्कृतिक संस्थानों द्वारा इसकी जिम्मेवारी सिद्धेश्वर विद्यार्थी को दी गई।

 

03 अप्रैल को सम्मान समारोह जिले के सभी महोत्सव के पांच पांच आयोजकों का, पोषक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों का, पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल कराने की जिम्मेवारी उप मुखिया राहुल कुमार सिंह को दी गई। 3 अप्रैल को ही राधा कृष्णा का झांकी, कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से लोगों को अभिभूत कर दिया एवं महोत्सव को धूमधाम से मनाने में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बैठक में महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश सिंह, सुरेश विद्यार्थी, अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, उदय पासवान, रामाकांत सिंह, सुदामा सिंह, रामप्रवेश मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिंह, संस्था के सचिव जगदीश सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुदर्शन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, विनय कुमार पांडेय गौतम कुमार, कौशल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page