औरंगाबाद

होली समाप्ति पर झूमटा समारोह का हुआ आयोजन

औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड स्थित ग्राम औरवा में होली समाप्ति पर आज ग्रामवासियों ने झूमटा समारोह का किया आयोजन। इस आयोजन में राधा- कृष्ण के रूप में क्रमशः संजय विश्वकर्मा एवम शक्ति चौधरी ने अभिनय कर पूरे गांव में बाजे – गाजे के साथ पथ संचलन किया।

इस आयोजन के मुख्य नेतृत्वकर्ता गोरडिहा पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार मेहता के साथ सहायक ग्रामवासी जितेंद्र विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य संजय यादव, उदय कुमार वर्मा, मिथिलेश यादव, सुरेश यादव, उमेश प्रजापति, गणेश प्रजापति, दीपक कुमार, नीरज यादव आदि रहे। यह झूमटा समारोह औरवा मध्य विद्यालय से शुरू होते हुए पूरे गांव में पथ संचलन किया। इस समारोह में बच्चे तथा युवक संगीत पर नृत्य करने के साथ ही अन्य ग्रामवासियों के साथ एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाए।

इस समारोह में झूमटा मंडली में शिक्षक सुभाष कुमार, अरुण सक्सेना, नीरज सक्सेना, अलखू यादव, अविनाश कुमार, शक्ति महाकाल ने होली गायन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर गांव के शिक्षक सह समाजसेवी अभय कुमार ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना, गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के विकास में सहायक होंगे।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page