
औरंगाबाद। काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने लोकसभा में सहारा इंडिया नन बैंकिंग के द्वारा जमा किये गए गरीबों का रूपये नहीं भुगतान किये जाने पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पूरे देश भर के गरीब लोगों का जमा की गई राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सहारा के गरीब खताधारी आज आत्म हत्या करने पर मजबूर हो रहें हैं.
सांसद ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार के द्वारा पांच साल से अपने खाताधारकों को भुगतान नहीं कर पा रहा है जबकि उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय का चौबिस हजार करोड़ रूपये पड़ा हुआ है फिर भी भुगतान की कारवाई मे देर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को पहल करके जो गरीब का जमा पैसा है उसे जल्द भुगतान कराया जाए जिससे सहारा इंडिया के खाताधारकों का बकाया राशि वापस हो सके.
काराकाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद महाबली सिंह के द्वारा लोकसभा में सहारा इंडिया के खाताधारकों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करायें जाने की मांग का जिला जदयू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह, निवर्तमान जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, औरंगाबाद सदर प्रखंड के अध्यक्षस अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ऊंकार नाथ सिंह एवं सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी ने स्वागत किया है.
जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सहारा निवेशकों के द्वारा जमा कराये गए राशि को लौटाने के आदेश के बाद भी नहीं लौटाई जा रही है, जिससे सहारा इंडिया के बैंकिंग प्रणाली में नियमित रूप से ग्राहक निराश होकर लौटने पर मजबूर हैं. इससे ग्राहकों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है इसका जल्द ही निवारण होना चाहिए.