औरंगाबाद

काराकाट सांसद की मांग पर केंद्र ने की नक्सल प्रभावित क्षेत्र औरंगाबाद में केंद्रीय सहायता जारी रखने की घोषणा

औरंगाबाद। सांसद महाबली सिंह ने लोक सभा के सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिला को केन्द्रीय सहायता जारी रहेगा. लोक सभा में सांसद महाबली सिंह ने औरंगाबाद जिला को उग्रवाद की स्थिति पर चर्चा कर बताने का काम किया था कि औरंगाबाद जिला को मिलने वाली केन्द्रीय सहायता जारी रखा जाय.

इस पर केन्द्रीय सरकार के द्वारा स्पेशल सेन्ट्रल असिस्टेंट स्कीम के तहत सांसद के मांग पर वर्ष दो हजार पच्चीस छब्बीस तक बढ़ा दिया गया है और औरंगाबाद जिला को, स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत यह सहायता राशि इस जिला को मिलता रहेगा. उग्रवाद प्रभावित को देखते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा औरंगाबाद जिला के लिए केन्द्र के द्वारा यह सहायता राशि जारी रखने पर जिला जनता दल यू पार्टी इकाई ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वागत किया है.

जिला जदयू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह पार्टी के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ऊंकार नाथ सिंह एवं सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी ने केन्द्र सरकार के द्वारा वर्ष पच्चीस छब्बीस तक राशि जारी रखने की फैसला को स्वागत योग्य बताया है.

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page