
औरंगाबाद। बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के तत्वाधान में कैमूर में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी मैच के लिए बिपिन सौरभ के नेतृत्व में औरंगाबाद की जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है ।
इस आशय की जानकारी देते हुए औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ अंजनी सिंह ने बताया कि औरंगाबाद की टीम में विपिन सौरभ के अलावा करन राज, हर्ष राज पुरु, रविन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ गौतम, पृथ्वीराज , अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, दिव्यांश राज, तरुण, विवेक कुमार सिंह, रंजीत कुमार, नयाब रवान, हर्ष गिरी, नीतीश कुमार एवं कुमार गौरव शामिल किए गए हैं।
आमिर हुसैन, नितीश कुमार, मो अकबर, फैजान अख्तर एवं सोनल कुमार का सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया है। टीम मैनेजर विकास कुमार सिंह को बनाया गया है। । डा सिंह ने बताया कि औरंगाबाद का मैच 27 मार्च को भोजपुर से,30 मार्च को बक्सर से, 2 अप्रैल को रोहतास से एवं 4 अप्रैल को कैमूर से होना है।
उन्होने बताया कि कल औरंगाबाद की टीम कैमूर के लिए प्रस्थान करेगी । जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष -जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष- अमित कुमार, सह सचिव अभय कुमार, पूर्व क्रिकेटर धनंजय सिंह , बरून कुमार, हरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अशोक पांडेय, क्रिकेट प्रेमी लाल मणि सिंह, दिलिप राज आदि लोगों ने जीत की शुभकामना दी है।