औरंगाबाद

जिला आसूचना इकाई ने 494 बोतल देशी शराब किया बरामद, छह को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद। बिहार में अवैध शराब कारोबारियों की खैर नही।प्रतिदिन शराब कारोबारी पकड़े जा रहे हैं और उनपर कार्रवाई भी हो रही है।जिले को पूर्णतः अवैध शराब कारोबार एवं कारोबारियों से मुक्त करने की दिशा में पुलिस कार्य कर रही है और इसको लेकर विभिन थानों में पुलिस छापेमारी भी कर रही है।

मंगलवार की देर शाम जिला आसूचना इकाई के द्वारा रिसियप एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शराब के धंधे में लिप्त छह कारोबारियों को धर दबोचा है और कुल 494 बोतल देशी शराब बरामद करते हुए दी वाहनों को जप्त किया है।

 

जिला आसूचना इकाई द्वारा पहली कार्रवाई रिसियप थाना के सामने एनएच 139 पर गुप्त सूचना के आधार पर की है जहां से पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा और जब उसकी जांच की तो दोनों वाहनों से टनाका ब्रांड का 463 बोतल देशी शराब बरामद किया। इस क्रम में पुलिस ने और दोनों वाहनों को जप्त करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कारोबारियों में डब्लू कुमार उर्फ विद्यासागर,सचिन कुमार, इंद्रजीत कुमार पासवान एवं पप्पू कुमार शामिल है।

वही दूसरी कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कई गयी जहाँ एक बाइक सवार दो कारोबारियों को 31 बोतल देशी शराब के साथ पकड़ा है।पकड़े गए शराब कारोबारियों में नर्सश कुमार एवं पंचम कुमार शामिल हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार शराब कारबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page