
औरंगाबाद। एक ओर जहां इंटरमीडिएट में लगातार 2 वर्षों से दाउदनगर अनुमंडल ने बिहार टॉप दिया है तो ही इस वर्ष बिहार मेट्रिक बोर्ड की परीक्षा में भी दाउदनगर अनुमंडल के दो छात्राओं ने टॉप फाइव में जगह बनाई है। गुरुवार को घोषित हुए रिजल्ट में दाउदनगर अनुमंडल के पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 487 अंक लाकर बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है।
वहीं गोह की ही छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद के छात्र शम्भू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। तो प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह की तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है।
बिहार बोर्ड के निकले रिजल्ट में टॉप 10 में तीन छात्राओं एवं 1 छात्रों ने अपना स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है जिसको लेकर जिले के शिक्षाविदों सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है और सभी को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष बिहार बोर्ड की परीक्षा में 16.11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है। बिहार बोर्ड ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच संपन्न करा ली थी और 25 फरवरी से कॉपी का मूल्यांकन शुरू कर दिया था। इतनी जल्दी रिजल्ट देकर बिहार बोर्ड ने एक बार फिर मिसाल कायम किया है।