
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आठवें वर्ग में उतीर्ण 159 बच्चों को एसडीएम विजयंत ने उनके अंक पत्रक व स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने बच्चों को टीसी आदि दस्तावेजों को भेंट करने के उपरांत बेहद प्रभावपूर्ण तरीके से उन्हें पढ़ाई के प्रेरित किया।
अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने बच्चों को न सिर्फ खूब पढ़ने की नसीहत दी बल्कि अच्छी पढ़ाई के महत्व को समझाया और बताया कि शिक्षा ही हमें ऊंचे मुकाम तक ले जा सकती है। एसडीएम ने बच्चो से अपने लक्ष्य को बड़ा एवं स्पष्ट रखने को कहा और बताया कि ईमानदारी एवं कठिन परिश्रम से ही उसे हासिल कर सकते हैं।
छात्र जीवन में अनुशासन का कितना महत्व है उन्होंने उसकी चर्चा विस्तार से की। एसडीएम ने बच्चों से अपील की कि अब वे किशोरावस्था में कदम रख रहे हैं। इसलिए मूल्य आधारित जीवन को अपनाये क्योंकि इससे जीवन समस्याएं कभी नही आएंगी। एसडीएम ने बल देकर बच्चों से कहा कि कोई न कोई अभिरुचि जरूर रखें और उसमें दक्षता भी हासिल करें।संभव है कि वह उनके नए रोजगार के अवसर दे सकता है।
एसडीएम ने एक अच्छे आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।
विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष आठवें क्लास के बच्चों को विद्यालय में उत्सव पूर्वक विदाई दी जाती है।इसबार एसडीएम विजयंत बतौर मुख्य अतिथि पधारकर बच्चों को सुंदर भविष्य गढ़नेके कई सूत्र साझा किए।हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने एसडीएम विजयंत को रामधारी सिंह दिनकर की पुस्तक भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया।लोक कलाकार टिंकू टाइगर ने स्वागत गान गाकर एसडीएम का स्वागत किया।
इस अवसर पर शारदा सिंह,करुणा सिन्हा, शकुंतला कुमारी,आभा कुमारी के साथ ही अभ्यास मध्य विद्यालय के सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे।