औरंगाबाद

मैट्रिक बोर्ड की टॉपर नारायणी बनना चाहती है रविश कुमार की तरह की पत्रकार, रविश कुमार ने की उससे बात

औरंगाबाद। एक ओर जहां देश की पत्रकारिता विषम परिस्थितियों से गुजर रही है और इसे हर कोई अपने चश्मे से देख रहा है।यही कारण है कि लोगों के द्वारा मिडिया को गोदी मीडिया, भोगी मीडिया, चाटुकार मीडिया और पित पत्रकारिता के रूप में परिभाषित किया जा रहा हो।

वही बिहार मैट्रिक बोर्ड की टॉपर गोह प्रखंड के भलुआर गांव निवासी वरीय राजद नेता राम अयोध्या यादव की पौत्री एवं डॉ भोला यादव की पुत्री नारायणी राय ने आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक या सीए बनने की चाहत न करते हुए प्रमुखता से पत्रकार बनने की बात कह कर हलचल मचा दी।यही नही उसने स्प्ष्ट तौर पर देश के प्रसिद्ध पत्रकार रविश कुमार की तरह पत्रकार बनने की बात कही।

नारायणी की चाहत बिहार से निकलकर देश मे फैल गयी और वह अपने इस बयान को लेकर चर्चित भी हो गई।नारायणी की यह बात रविश कुमार तक भी पहुंची और उन्होंने बिना देर किए जिला प्रशासन औरंगाबाद के माध्यम से अपनी नन्ही प्रशंसक से संपर्क किया और उससे बात कर न सिर्फ उसका हौसला बढ़ाया बल्कि उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

गौरतलब है कि स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आज जारी मैट्रिक के परीक्षाफल के अनुसार औरंगाबाद जिले के पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर की छात्रा रामायणी राय ने 487 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है।

 

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page