
औरंगाबाद। बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए मतदान 4 नवम्बर को तथा मतगणना 7 नवम्बर को होना है।मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा निर्वाचन कार्य में लगाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों का डाटाबेस भी तैयार कर लिया गया है।
सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच मतदान तथा मतगणना को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए उनके साथ जिला प्रशासन की निरंतर बैठक हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राजनीतिक पार्टियों तथा अभ्यर्थियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उपस्थित अभ्यर्थियों को मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। अभ्यर्थियों को क्या करें, क्या न करे के बारे में चर्चा की। वही उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इकबाल ने मतगणना के क्रम में वैध तथा रद्द मतपत्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकूमार प्रसाद गुप्ता सहित सभी राजनीतिक पार्टियों तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।