
औरंगाबाद। सदर प्रखंड के रायपुरा रोड में रविवार शनिवार की मध्य रात्रि दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में एक 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और एक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
मृतक छात्र की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के करेया गांव निवासी धीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। जो दो दिन पूर्व आई बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण हुआ था।
रविवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल युवक ने बताया कि वह अपने गांव करेया से बाइक पर अपने दोस्तों के साथ शनिवार की देर रात रायपुरा गांव में हो रहे सत्यचंडी धाम महोत्सव के कार्यक्रम को देखने जा रहा था। जैसे ही वह रायपुरा रोड में पहुंचा वैसे ही उधर से बिना लाइट की आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद उसी दौरान औरंगाबाद आ रही एक ऑटो ने दोनों बाइक पर सवार रहे घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां एक घायल को छोड़कर सभी 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन गया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही धीरेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद से करेया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।