औरंगाबादबिहार

दाउदनगर का आरएसबीपी फ्यूल दे रहा है औरंगाबाद को एक बड़ा सौगात, सात अप्रैल को हो रहा इसका उद्घाटन

आरएसबीपी फ्यूल्स Nh139 उर्मिला विहार दाउदनगर लेकर आए हैं अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी सौगात

औरंगाबाद। जैसा कि ज्ञात है कि प्रदूषण घटाने के उद्देश्य जितनी भी बी एस सिक्स गाड़ियां सड़कों पर चल रही है उनमें अनिवार्य रूप से डीजल एग्जास्ट फ्लुएड डालना पड़ता है उसके बगैर गाड़ी चली नहीं सकती इसका प्रचलित नाम ऐड ब्लू या यूरिया भी है।

 

आज से पहले वाहन मालिकों को एक बार में 20 लीटर का डब्बा यूरिया का खरीदना पड़ता था जरूरत के बाद बचे जाने पर रखने एवं धोने का झंझट भी हुआ करता था या आवश्यकता से अधिक पैसा भी लगाना पड़ता था परंतु अब इसका समाधान लेकर के आए हैं आर एस बी पी फ्यूल्स दाउदनगर ।

जिला में पहली बार अब यूरिया डीजल की तरह ही नोजल से मिलेगा जिस प्रकार डीजल मशीन से खरीदा जाता है उसी तरह यूरिया भी मशीन के द्वारा मिलेगा ग्राहकों को जीतने की आवश्यकता होगी उतना ही खरीदना पड़ेगा यूरिया गाड़ी में भरते समय छलक कर गिरेगा भी नहीं ना ही बर्बाद होगा।

 

इस सेवा का उद्घाटन कल दिनांक 7 अप्रैल को भारत पैट्रोलियम के विक्रय अधिकारी अमित कुमार के द्वारा किया जाएगा। जैसा कि ज्ञात है टीआरएस बीपी फ्यूज अपनी आधुनिकता रखरखाव स्वच्छता बेबी के रूम रिटायरिंग रूम ड्राइवर लोगों के लिए विश्राम कक्ष सहित अन्य विशेष सुविधाओं के लिए ख्याति प्राप्त है।

अब इसी कड़ी में इस मशीन को लगाकर उन्होंने ग्राहकों के लिए एक विशेष सौगात दी है वहां तेल लेने पर ग्राहकों को इनामी कूपन के द्वारा मोटरसाइकिल सहित कई उपहार भी दिए जाते हैं। हाल ही में होली के अवसर पर एक बस कंडक्टर को अपाचे मोटरसाइकिल इनामी कूपन के द्वारा प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page