
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही में ऑपरेशन के दौरान चढ़ाई करते वक्त एक सीआरपीएफ के जवान गिरकर घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीआरपीएफ के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
पहाड़ से स्लिप होकर गिरे जवान की पहचान हेड कांस्टेबल राजेश महतो के रूप में की गई है।बताया जाता है कि औरंगाबाद के मदनपुर में नक्सलियों की खात्मे एवं उनके धड़ पकड़ में लगी सीआरपीएफ की टीम दो दिनों से लंगुराही में ठहरी हुई थी।
आज टीम के सभी सदस्यों को आगे चढ़ाई करना था उसी दौरान चढ़ते वक्त पहाड़ पर सूखे पत्ते के कारण पत्थर का टुकड़ा नही दिखा और जवान का पैर स्लिप कर गया।जवान के गिरते ही अन्य जवान ने उन्हें संभाल लिया जिसके कारण वे बाल बाल बच गए। जवान के ठेहुने में चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है।