
औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने औरंगाबाद ज़िले के सभी थानाध्यक्षों को मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण की दिशा में पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण तथा लंबित मामलों का निष्पादन है। अपराध नियंत्रण जहां आम लोगों की जिंदगी से सीधे-सीधे जुड़ा हैं वहीं लंबित मामलों के निष्पादन हमारी कागजी सक्रियता को दिखाता है।
आगे उन्होंने निर्देशित किया है कि पुलिस अधिकारी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहें। पूर्व की तरह इस बार भी मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विधि – व्यवस्था बनाएं रखने का निर्देश दिया है। साथ ही अनुसंधान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है।
साथ ही साथ एसपी ने अवैध शराब के निर्माण,परिवहन,अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण पर रोक लगाने हेतु प्रभावकारी रुप से छापामारी करने लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, महिला अत्याचार,अनु0जाति, जनजाति, मध निषेध जैसे कांडों में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/कुर्की की कार्रवाई करने पेशेवर/दुर्दांत अपराधियों के विरूद्ध सी सी ए /पी एम एल ए का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही मुस्लिम समाज के आनेवाले पर्व ईद के लिए शांती समिति की बैठक कर ईद पर्व को शांती एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से सम्पन्न करने हेतु भी निर्देशित किया गया।अपराध गोष्ठी में एएसपी अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम/द्वितीय, सभी अंचल निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।