औरंगाबाद

दुगोला कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, गंभीर अवस्था में पटना में चल रहा है इलाज

एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले में होगी कार्रवाई

औरंगाबाद/जिले के बारुण थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम में हो रहे चैता दुगोला कार्यक्रम में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। गोली लगने से एक व्यक्ति को घायल होने की सूचना है। घायल व्यक्ति का इलाज पटना के आईजीएमएस अस्पताल में चल रहा है।

क्या है मामला

बताया जाता है कि बारुण थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम में शुक्रवार की रात्रि दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन बर्डी खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा कराया गया था। कार्यक्रम के दौरान रह रह कर हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार गांव के ही प्रिंस कुमार द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान चलाई गई एक गोली चंद्र बिगहा निवासी कामता यादव के आंख में लग गई। गोली लगने के बाद भगदड़ की स्थिति मच गई । आनन-फानन में कामता यादव को जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आईजीएमएस पटना में रेफर कर दिया गया।

मंच पर मौजूद थे वीआईपी और नेता

दुगोला के मंच पर गोह विधायक भीम कुमार यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, भाजपा नेता पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव समेत कई अन्य वीआईपी मौजूद थे।

बालू खनन माफिया का लगा था जमघट

चैता दुगोला के दौरान बालू के अवैध अवैध कारोबार करने वाले दबंगों का जमावड़ा लगा हुआ था। जहां वे रुक रुक कर लगातार फायरिंग कर रहे थे। स्थानीय सूत्रों की माने तो प्रिंस कुमार नामक बालू ट्रक संचालक ने अवैध कट्टे से फायर किया था, जिसकी एक गोली कामता यादव के आंख में लग गई थी।

नहीं थी अनुमति

खैरा में पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव द्वारा कराए जा रहे दुगोला कार्यक्रम का प्रशासनिक स्तर पर अनुमति नहीं दी गई थी। यह भी बड़े ताज्जुब की बात है कि प्रशासनिक अनुमति नहीं होने के बावजूद भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । और इतने सारे वीआईपी गेस्ट भी पहुंचे।

विवादों से पुराना नाता रहा है लक्ष्मण यादव का

बर्डी खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले साल कोरोना महामारी एक्ट लागू होने के बावजूद दुगोला कार्यक्रम कराया गया था ।इस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था।यही नहीं अवैध बालू लोडिंग रोकने गई पुलिस पर हमला के मामले में भी नामजद अभियुक्त हैं। बारुण थाना में अग्निकांड मामले में भी लक्ष्मण यादव नामजद है। वहीं पिछले वर्ष पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन करके वोटरों को लुभाने के लिए मछली भात की पार्टी देने के मामले में भी पुलिस ने लक्ष्मण यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इस संबंध में जब एसडीपीओ गौतम शरण ओमी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इस संबंध में यदि कोई आवेदन प्राप्त होता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.  उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

साभार-हिंद एक्सप्रेस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page