
औरंगाबाद। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की जिला कमिटी के निर्णय के आलोक में महासंघ के प्रखंड कमिटियों का चुनाव-कार्य प्रगति पर है । अब तक पांच प्रखंडों ओबरा, नवीनगर, बारुण, अम्बा एवं औरंगाबाद में महासंघ की प्रखंड कमिटियों के सांगठनिक चुनाव का कार्य संपन्न हो चुका है । आने वाले पन्द्रह दिनों के अन्दर शेष बचे छः प्रखंडों में भी महासंघ की प्रखंड कमिटियों के चुनाव कार्य संपन्न हो जायेंगे । अभी तक शेष बचे प्रखंडों में चुनाव की पूर्व निर्धारित तिथियां इस प्रकार हैं.
(1) 01 मई 2022 को दाउदनगर प्रखंड महासंघ का सांगठनिक चुनाव होगा जिसका प्रेक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष- राम ईशरेश सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष- अशोक कुमार होंगे ।
(2) 03 मई 2022 को हसपुरा प्रखंड महासंघ का चुनाव होगा जिसका प्रेक्षक जिला अध्यक्ष- राम ईशरेश सिंह तथा जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार होंगे ।
(3) 10 मई 2022 को गोह प्रखण्ड महासंघ का सांगठनिक चुनाव होगा जिसका प्रेक्षक जिला अध्यक्ष- राम ईशरेश सिंह तथा जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार होंगे ।
(4) 10 मई 2022 को ही देव प्रखण्ड महासंघ का चुनाव होगा जिसका प्रेक्षक जिला उपाध्यक्ष- अशोक कुमार तथा जिला संयुक्त सचिव- विनोद कुमार होंगे ।शेष बचे दो प्रखण्डों- रफीगंज एवं मदनपुर के लिए भी महासंघ की प्रखंड कमिटियों के चुनाव की तिथियां पुनर्निर्धारित कर शीघ्र ही घोषित कर दी जायेंगी । इनके अलावा महासंघ (गोप गुट) के विभिन्न विभागीय संगठनों की जिला कमिटियों की चुनाव की तिथियां भी पूर्व निर्धारित हैं जो इस प्रकार हैं.
(1) जनसेवक संघ की जिला कमिटी का चुनाव 08 मई 2022 दिन रविवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद में होगा जिसका प्रेक्षक जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार तथा संयुक्त सचिव- विजय कुमार होंगे ।
(2) पंचायत सेवक संघ की जिला कमिटी का चुनाव 08 मई 2022 को ही औरंगाबाद जिला मुख्यालय में होगा । इसका प्रेक्षक भी जिला सचिव-सत्येन्द्र कुमार तथा जिला संयुक्त सचिव- विजय कुमार होंगे ।
(3) 15 मई 2022, दिन – रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)’मूल’ की जिला कमिटी का चुनाव नगर भवन दाऊदनगर के प्रांगण में होगा जिसका प्रेक्षक जिला अध्यक्ष- राम ईशरेश सिंह तथा संबंधित संघ के राज्याध्यक्ष- बच्चू कुमार एवं सचिव- अखिलेश कुमार होंगे ।
(4) अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का चुनाव 16 मई 2022 दिन सोमवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद में होगा जिसका प्रेक्षक जिला अध्यक्ष- राम ईशरेश सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष- अशोक कुमार होंगे ।
(5) सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन की जिला कमिटी का चुनाव आगामी 17 मई 2022 को ही परिक्षेत्र कार्यालय (चीफ इंजीनियर का कार्यालय) के प्रांगण में होगा जिसका प्रेक्षक जिला सचिव- सत्येंद्र कुमार तथा जिला कोषाध्यक्ष- अजय कुमार सिंह होंगे ।
इनके अलावा अन्य विभागों की जिला कमिटियों के चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों की घोषणा भी संबंधित विभागों से विचार-विमर्श के उपरान्त तुरन्त की जायेगी । महासंघ (गोप गुट) की जिला कमिटी ने यह संकल्प घोषित किया है कि आगामी 22 मई 2022 को महासंघ के प्रस्तावित जिला सम्मेलन के पूर्व इससे संबद्ध सभी विभागीय संगठनों की जिला कमिटियों का चुनाव संपन्न करा लेना है । इसके साथ ही यह भी एक घोषित संकल्प है कि महासंघ की सभी प्रखंड कमिटियों का चुनाव भी 22 मई से पूर्व करा लेना है ताकि नियमत: जिला सम्मेलन के माध्यम से जिला-कमिटी का चुनाव करा पाना संभव हो सके ।