औरंगाबाद

मौत बनकर झूल रही है लक्षु बिगहा मुख्य सड़क पर बिजली की तार

हर वक्त मंडराता है किसी हादसे का खतरा,जोखिम में आ जाते है लोग

गोह से रामविनय सिंह

गोह(औरंगाबाद)।  अगर आप बनतारा से सहर तेलपा पथ पर यात्रा कर रहें है तो सावधान हो जायें क्योंकि बिजली की जर्जर तार के चपेट में आने से आपकी जान भी जा सकती है।

 

जी हां, ऐसा ही कुछ हाल हैं देवकुंड थानाक्षेत्र के बनतारा पंचायत के लक्षु बिगहा गांव के किसानों का ,जो अपने खेत मे बिजली ले जाने को लेकर बांस बल्ले के सहारे सड़क पार कर बिजली के तार ले जाते है।ये तार थोड़ी तेज हवा चलने के बाद बांस से टूटकर सड़क किनारे गिर जाते है।शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, हल्की हवा चली और बांस टूटकर गिरी और बिजली प्रवाहित तार सड़क से 3 फिट ऊपर झूलने लगी।

 

जिस वक्त बिजली की सड़क पर झूल रही थी उसी वक्त समाजसेवी विनय कुमार सिंह बाइक से गुजर रहे थे।जैसे ही उनकी नजर झूलते बिजली की तार पे पड़ी उन्होंने बाइक को इमर्जेंसी ब्रेक मारकर रोका जिसके कारण वे गिर पड़े और उनकी बाइक घिसटते हुए तार के पास रुक गयी.

 

जिससे वह बाल-बाल बच गए। बचाव के लिए वह लक्षु बिगहा गांव के ग्रामीणों को बुला ही रहे थे तभी एक युवक व महिला बाइक से पहुंचे उसे रोकने के कोशिश करने के बाद रुक गया नही तो वह युवक बिजली की चपेट में आ जाता।उसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर गिरे हुए तार को हटाया गया।

 

शहर हो या देहात कहीं भी जर्जर तारों से लोग सुरक्षित नहीं हैं। केंद्र और प्रदेश की सरकारों के अरबों रुपये खर्च करने के दावों के बाद भी जिले के कई प्रखंडों में बिजली के तारों की दशा नहीं बदली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page