
औरंगाबाद/वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रदूषण एवं गहराते जल संकट को देखते हुए इसके प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाटरमैन ऑफ इंडिया डॉ राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 25 अप्रैल को बिहार संवाद यात्रा की शुरुआत की.
यह संवाद यात्रा रविवार को औरंगाबाद पहुंची.इस दौरान समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में आदर्श लोक कल्याण संस्थान द्वारा बहुपक्षीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रभारी डीडीसी मंजू प्रसाद की अध्यक्षता मे आयोजित बहुपक्षीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव ने बताया कि यह यात्रा राज्य के 14 जिलों के लिए आयोजित की गई है जो 27 मई को मधुबनी मे समाप्त होगी.
यात्रा का मुख्य उद्देश्य जल जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों से आम लोगों को जागरूक करना है ताकि पर्यावरणीय संतुलन बरकरार रहे.श्री मानव ने बताया कि आज विश्व पर्यावरणीय असन्तुलन को लेकर चिंतित है.मगर इस दिशा मे बिहार के द्वारा की जा रही इस ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है.
उन्होंने कहा कि इस संवाद यात्रा के माध्यम से बच्चे जो पर्यावरण दूत होते है उनके बीच जल संचयन के तरीकों एवं इसके फायदे की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ प्रत्येक जिले के डीएम एसपी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कर बिहार को बाढ़ और सुखाड़ से मुक्त करने की कोशिश की जा रही है.