
औरंगाबाद। औरंगाबाद एवं गया ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सड़क लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर बदमाश को ओबरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को इसकी काफ़ी दिनों से तालाश थी। इसी सिलसिलें में सूचना मिली की वह घर पर हैं जहां थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
यह भी देखें-
औरंगाबाद में शराबबंदी का पोल खोलता यह पीठासीन पदाधिकारी, डीएम ने किया निलंबित
यदि आपने हमारे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया इसे सब्सक्राइब जरूर कर लें और बेल आइकन दबाना ना भूले ताकि आप खबरों से रहे अपडेट
यदि हमारा वीडियो पसंद पड़े तो कृपया लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की सड़क लूट व विभिन्न मामलों का पेशेवर अपराधीकर्मी तेजपुरा गांव निवासी स्व. शंकर पासवान के पुत्र ब्रजेश कुमार घर से पर है। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची पुलिस द्वारा वह गिरफ्तार किया गया। वह ओबरा थाना संख्या 256/72 के अभियुक्त है। छापामारी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा के अलावा लुटी गयी एक मोबाइल भी बरामद किया गया हैं।
बताया कि उसके विरुद्ध कांड संख्या 314/21 आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज हैं। वह एक पेशेवर अपराधीकर्मी है, जो कई कांडों में वांछित था। वहीं इसका अपराधिक इतिहास रहा हैं जैसे गया ज़िले के चनौती थाना कांड संख्या- 02/20, दाउदनगर कांड संख्या-534/21, बारूण कांड संख्या – 329/21, ओबरा कांड संख्या- 52/18 एवं 168/20 में नामजद अभियुक्त है। वहीं संबंधित मामलों में उससे पूछताछ की जा रही है।