
रोहतास/ बिहार में अपराधियो के मंसूबे इतने बढ़ गए है कि उनके द्वारा हत्या किये जाने की धमकी मौखिक नहीं बल्कि लिखित रूप मे दी जा रही है.इतना ही नही इससे संबंधित पर्चा भी घर के मुख्य द्वार पर चिपका दिया जा रहा है.
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है, जहां न्यू डिलिया मोहल्ले में एक मकान पर किसी ने एक पर्चा चिपका दिया और उस पर्चे में गृह स्वामी रामचंद्र शर्मा को यह धमकी दी गई है कि मकान के आगे जो गेट लगाया जा रहा है, उसे रोक दिया जाए अन्यथा हत्या हो सकती है.
बता दें कि गृह स्वामी रामचंद्र शर्मा का अपने ही गोतिया के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है. आरोप है कि उसी रंजिश में यह धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है. रामचंद्र शर्मा का आपने निकटवर्ती रिश्तेदारों से जमीन के बंटवारे को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी मामले को लेकर यह धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.