
गोह से सीकेन्द्र की रिपोर्ट
गोह(औरंगाबाद)/बन्देया थानाक्षेत्र के बंदेया मुख्य सड़क पर शनिवार की देर शाम नीलगाय की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि पंचान बिगहा गांव निवासी पुरुषोत्तम यादव अपने बाइक पर सवार होकर शनिवार की शाम आवश्यक कार्य को लेकर गोह बाजार गए हुए थे।
बाजार कर घर लौटने के दौरान जैसे ही रामपुर मोड़ के समीप पहुंचे की नीलगाय की झुंड सड़क पार कर रही थी और उसी क्रम मे पुरुषोत्तम नीलगाय की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
पुरुषोत्तम के परिजनों ने पंचायत समिति प्रतिनिधि झोंकी यादव को सूचना दी।झोंकी ने उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।फिलहाल चिकित्सकों ने पुरुषोत्तम को खतरे से बाहर बताया है।