
गोह से विनय की रिपोर्ट
गोह । बिहार सरकार के खिलाफ लोहार समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गोह प्रखंड मुख्यालय में लोहार समाज के लोगो ने बिहार सरकार द्वारा जारी नया नोटिफिकेशन बीसी 01 के प्रति को जलाकर विरोध प्रकट किया। लोहार समाज के जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, एवं प्रखंड अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में उस समुदाय के दर्जनों लोगों ने प्रति जलाते हुए सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। जिलाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं बिहार सरकार के मिली भगत के लोहार समाज के संबैधानिक हक एसटी का दर्जा छीन लिया गया है। जिससे इस समाज के बड़ी संख्या में युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। सरकार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन में अधिक से अधिक लोगो को शिरकत कर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला महामंत्री दीनानाथ विश्वकर्मा,पारस विश्वकर्मा, कौशलेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. स्नेह रंजन, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, राजगीर विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा,झौरी विश्वकर्मा, सूरज कुमार, डॉ. मंजय कुमार, अरुण कुमार, शिव विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।