औरंगाबाद

मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ,छूटे हुए चार हज़ार बच्चों को लगाएं जाएंगे टीका

650 स्थानों पर संचालित होगा यह कार्यक्रम, बच्चों को बीसीबी,पोलियो की ड्राप एवं इंजेक्शन, रोटा वायरस, पेंटावेलेंट यानी पांच बीमारियों से लड़ने वाला टीका जिसमें डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस के लगाए जाएंगे टीके

औरंगाबाद। जिले में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में छूटे हुये बच्चों को सघन टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकृत करने के लिए सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण के अभियान की शुरुआत की गई । कार्यक्रम की शुरुआत में औरंगाबाद शहर के अदरी नदी किनारे स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित 15 बच्चों को टीकाकृत किया गया ।

 

सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान का यह तीसरा चरण है। इसमें छूटे हुए बच्चों को टीका लगाए जाएंगे। छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुबह नौ बजे से चार बजे तक किया जाएगा। टीका क्षेत्र में जाकर एएनएम लगाएंगी एवं आंगनबाड़ी व आशा उनका सहयोग करेंगी।

 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के सर्वे में जो नवजात से दो वर्ष तक के बच्चे टीकाकरण से छूटे हुए मिले हैं उन बच्चों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 650 जगहों पर विशेष कार्यक्रम के तहत टीका लगाये जाएंगे जिसमें आज 125 जगह पर यह कार्यक्रम चल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि यह अभियान लगभग एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें 4 हजार बच्चे लक्षित है जिन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से कवर किया जायेगा। बच्चों को मिशन इंद्रधनुष के तहत बीसीजी, पोलियो की ड्राप एवं इंजेक्शन, रोटा वायरस, पेंटावेलेंट यानी पांच बीमारियों से लड़ने वाला टीका जिसमें डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस शामिल हैं। इनके अलावा मीजल्स, रुबेला और पीसीबी से बचाव के लिए टीका लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page