
औरंगाबाद। समाजसेवी शक्ति मित्र के सार्थक प्रयास तथा श्री शिव श्रृंगार समिति देव की तत्परता से देव के शिव श्रृंगार मंदिर का स्वर्णिम विकास आरंभ हो गया है।
ज्ञात हो कि देव का शिव श्रृंगार शिवालय अति प्राचीन है, स्थानीय लोगों के अनुसार करीब ढाई सौ वर्षो से भी पुराना इस शिवालय को बताया जाता है। शिवरात्रि के दिन यहां भव्य मेला लगता है शिवालय में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, श्री गणेश जी, बजरंग बली, कीर्तिमुख एवं नंदी महाराज की विशाल मूर्तियां हैं जो कि देव के अन्य मंदिरों में देखने को नहीं मिलती है।
वर्षों से चले आ रहे इस मंदिर का कार्य अब जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है ! श्री शिव शृंगार समिति के अनुसार गुंबद का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और समिति के अध्यक्ष श्री मिथिलेश निराला ने बताया कि शक्ति मित्र जो कि एक कुशल समाजसेवी होते हुए पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु पौराणिक मंदिरों का खास ख्याल रखते हैं।
शिव श्रृंगार के सक्रिय सदस्यों में डॉक्टर संतोष भारती, राकेश कुमार राही, सचिव नरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश मंडल, दिनेश कुमार एवं पवन पांडे ने बताया कि शक्ति बाबा के अपार सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार सफल हो रहा है एवं जल्द ही शिवालय में चारों तरफ से टाइल्स, मार्बल लगाकर शिवालय को और भी सुंदर बनाया जाएगा।
साथ ही प्रवेश द्वार का भी जीर्णोद्धार कर सुंदर बनाकर, शादी विवाह के लिए मंडप का निर्माण भी होगा ताकि यहां होने वाले शादी – विवाह की सुविधा पूर्वक हो सके।श्री मदन मित्र जी के देखरेख में जीर्णोद्धार का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है, मंदिर के जीर्णोद्धार से देव की आम जनता के बीच खुशियों की लहर है।