
रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के कासमा एवं मदनपुर के मुख्य पथ पर महेशपुर गांव के पास ट्रैक्टर एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के महुआइन गांव निवासी 35 वर्षीय अरुण शर्मा के रूप में की गई।
बताया जाता है कि बाइक सवार मदनपुर से अपने गांव महुआइन जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर जो मदनपुर की ओर जा रही थी ने सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अविलंब पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। हादसे एवं सड़क जाम की सूचना मिलते ही कासमा एवं सलैया थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश में जुट गई। परंतु काफी मशक्कत के बाद भी आक्रोशित सड़क जाम करते रहे।
घटना की सूचना जैसे ही रफीगंज के विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह को मिली वैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान श्री सिंह ने तत्काल रफीगंज वीडियो कुमुद रंजन से पीड़ित के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 20,000 की सहयोग राशि दिलवाई और जल्द ही जिला परिवहन विभाग से मिलने वाली 5 लाख की राशि को भी दिलवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर सड़क जाम से मुक्त हो सका इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा।