
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के सिंहा कॉलेज रोड स्थित हरिजन छात्रावास के सामने नशे में धुत रहे तीन असामाजिक तत्वों ने एक ट्रैक्टर चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया.जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया है.जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
चाकूबाजी में घायल युवक की पहचान डबुरा कला गांव निवासी जनेश्वर पासवान के पुत्र अनिल पासवान उर्फ भुनटुन के रूप में की गई है.बताया जाता है कि घायल युवक युवक ट्रैक्टर चालक है और गिट्टी ढोने का काम करता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अनिल सिंहा कॉलेज रोड स्थित हरिजन हॉस्टल के सामने ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड कर रहा था.
उसी वक्त नशे में धुत होकर तीन असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और उसे उलझ पड़े.देखते देखते बात काफी बढ़ गई और इसी दौरान तीनों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. चाकू अनिल के बांह मे लगी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर घायल अनिल के द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.