
गोह से बिनय की रिपोर्ट
गोह(औरंगाबाद)गोह प्रखंड में ईद उल फितर के पर्व पर विभिन्न मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा किया गया, तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों वह पुलिस अधिकारियों को अलग अलग जगहों पर तैनाती की गयी थी।
देवकुंड,उपहारा, बन्देया व गोह पुलिस द्वारा रमजान माह के ईद उल-फितर की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बनतारा,मीरपुर गोह सहित अन्य गांव के इमामबाड़ा में ईद की नमाज के अवसर पर ईदगाह का निरीक्षण किया गया।
उपस्थित धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया गया।