
गोह से सिकंदर की रिपोर्ट
औरंगाबाद। उपहारा थानाक्षेत्र के बैजलपुर गांव में मंगलबार की सुबह घर के बंटवारा में उतपन्न हुए बिबाद में दोनों पक्षो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम पक्ष के बैजलपुर गांव निवासी पिंकू कुमार ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।जिसमे बताया है कि मेरा घर का बंटवारा हो रहा था इसी दौरान भाई बैंकटेश कुमार व बिनोद कुमार एवं भाभी कलावती देवी व चंदा देवी ने मेरे साथ मारपीट करने लगे।
इस मामले में पिंकू के ब्यान पर कांड संख्या 29/22दर्ज किया गया है जिसमे बैंकटेश कुमार,बिनोद कुमार,कलावती देवी व चंदा देवी को आरोपी बनाया गया है।वही दूसरे पक्ष के बिनकटेश कुमार ने दिए गए आवेदन में बताया है कि घर की बंटवारा की बात चल रही थी इसी दौरान पिंकू ने पिटाई करने लगा।इस मामले में बिनकटेश के बयान पर कांड संख्या 30/22दर्ज किया गया है जिसमे पीकू कुमार को आरोपित बनाते हुए अनुसंधान की जा रही है।