
गोह से सिकंदर की रिपोर्ट
गोह(औरंगाबाद)। बन्देया थानाक्षेत्र के बंदेया मुख्य सड़क पर बीते शनिवार की देर शाम नील गाय की चपेट में आने से पुरुषोतम यादव के घायल की सूचना पंचायत समिति प्रतिनिधि झोंकी यादव ने गोह राजद विधायक को दी।
विधायक भीम कुमार सिंह को सूचना मिलते ही मंगलबार की शाम पंचान बिगहा गांव पँहुचे जहां घायल पुरुषोत्तम यादव से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उन्होंने पुरुषोत्तम को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से की।वही घायल पुरुषोत्तम को कहा कि जब भी मेरी मदद की जरूरी पड़े हमे बताइएगा।मैं गोह विधानसभा के लोगो की सेवा हमेशा करने को लेकर तैयार हूं।