
गोह से विनय की रिपोर्ट
गोह (औरंगाबाद )। मामला बन्दया थाना क्षेत्र के मनजाठी गांव की है जहाँ एक पुत्र ने अपने ही पिता को शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया । इसकी सूचना बन्दया पुलिस को मिली तो मौके से घटना स्थल पर पहुँचकर शराबी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि मनजाठी गांव निवासी अरुण सिंह के लिखित शिकायत पर अपने ही पुत्र कौशल सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमे थाना कांड संख्या 26 /22 दर्ज करते हुए आरोपी कौशल सिंह को चिकित्सीय जांच के दौरान पुष्टि के बाद जेल भेज दिया गया है।