
औरंगाबाद। शहर के नावाडीह मोहल्ले में मंगलवार की रात ईद मिलन समारोह पूर्व वार्ड पार्षद जफर आलम के द्वारा आयोजित किया गया. समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि एवं औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं विधायक ने आयोजन में शिरकत करने आए मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी और उनके उन्नति, समृद्धि, प्रगति, स्वास्थ्य एवं सफल जीवन की कामना की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगत अतिथियों ने कहा कि ईद पर्व हिंदू मुस्लिम एकता को परिभाषित करता है तथा इस जहां में पनप रहे नफरतों को दूर करता है. श्री नागमणि ने कहा कि पर्व के माध्यम से आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द की एक मिसाल जिले के दोनों समुदाय के लोगों ने प्रस्तुत की है.
इस मौके पर इफ्तिखार हसन, अख्तर हुसैन गामा, सदरूद्दीन अरमान उल हक एवं शमीम अंसारी ने शहरी, अलविदा, ईद संबंधित कााफिला एवं कलाम पेश कर कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को दिल जीत लिया. इस मौके पर वार्ड 17 के सभी प्रबुद्ध,गणमान्य एवं सम्मानित नागरिक मौजूद थे.