औरंगाबाद

औरंगाबाद के बाल वैज्ञानिक अभिषेक को आया ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट बैंकॉक थाईलैंड से बुलावा

अभिषेक ने बनाया है पेट्रोल तथा वेस्ट पेपर से पेंसिल एवं गाय के गोबर से एंटी रेडिएशन बायो चिप एवं सैनिटाइजर बॉक्स, सेनीटाइजर टनल एवं गर्ल्स सेफ्टी डिवाइस जैसे 56 इनोवेटिव प्रोजेक्ट

औरंगाबाद। जिले के बारून प्रखंड ग्राम जोगिया के निवासी अशोक चौधरी व मंजू देवी के पुत्र अभिषेक कुमार का चयन ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट अवार्ड 2022 के लिए किया गया यह अवार्ड 23 से 26 जून 2022 को बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित यूथ लीडरशिप सम्मिट 2022 में दिया जाना है। अभिषेक कुमार द्वारा ऐसे कई इंटरनेशनल अवार्ड के लिए बुलावा आ चुका है और उन्हें कई इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कई देशों से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। हाल ही में इनका वर्ल्ड वॉइस इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन इंडोनेशिया में हेड ऑफ क्रिएटिव का पद मिला था। अभिषेक ने अपने टीम फाउंडर विनीत कुमार के साथ मिलकर कचरे से पेट्रोल एवं वेस्ट पेपर से पेंसिल एवं गाय के गोबर से एंटी रेडिएशन बायो चिप एवं सैनिटाइजर बॉक्स एवं सेनीटाइजर टनल एवं गर्ल्स सेफ्टी डिवाइस ऐसे 56 इनोवेटिव प्रोजेक्ट बनाए हैं।

 

अभिषेक अपना क्रिएटिव माइंड यूज करके कोई भी कार्य को इनोवेटव एंड साइंटिफिक मोड़ दे देते हैं। अभिषेक ऐसे कई इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट पर वर्क किए जिन से ऊंचाई छू रहे हैं। अभिषेक अभी गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी का छात्र है। अभिषेक अभी कई स्टार्टअप वर्क कर रहे हैं। जो स्टार्टअप समाज में चल रही समस्याओं को हल करेगी। अभिषेक ने बताया कि यह स्टार्टअप जल्द ही लांच होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page