औरंगाबाद

हर घर को मिलेगा डस्टबिन, स्वच्छताग्रही करेंगे कूड़ा कचरे का उठाव

गोह से विनय की रिपोर्ट

गोह(औरंगाबाद)। पंचायत के हर घर को मुकम्मल साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छता अपनाने को लेकर गोह स्थित पंचायत सरकार भवन में शनिबार को स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तत्वावधान गोह मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार बर्मा के द्वारा स्वछता ग्रही के बीच डस्टबिन का बितरण कर सुभारम्भ किया गया।

 

डस्टबीन बितरण करते हुए मुखिया श्री बर्मा ने साफ सफाई एवं कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के स्वछता ग्रही को जानकारी दी गई कि कचरा प्रबंधन के विषय में बताया कि हर घर में नीला एवं हरा डस्टबिन मुहैया कराया जाएगा।

 

जिसमें नीला ठोस कचरा एवं हरा तरल अथवा गीला अपशिष्ट डाला जाएगा। कचरा प्रबंधन के लिए दोनों डस्टबिनो को स्वच्छाग्रही अथवा जीविका दीदी कचरा प्रबंधन के तहत घर से बाहर ले जा करके निश्चित स्थान पर उसका प्रबंधन करेंगी। वैसे स्वच्छाग्रही एवं जीविका दीदियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जिन्हें इस कचरा प्रबंधन को घर से बाहर करके इस कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जानी है।

 

इन्हें मासिक तय प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ प्रखंड समन्वयक भूपेन्द्र कुमार, पंचायत सचिव अशोक कुमार, पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार, सच्चिदानंद भास्कर के साथ सभी स्वछताग्रही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page