
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में बुधवार की देर रात समय के 12:30 बजे एक तिलक समारोह के पश्चात घर जाने के क्रम में गाड़ी को आगे पीछे करने के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरवल जिले के बहादुरपुर गांव निवासी संजीत सिंह के रूप में की गई है।
देखें वीडियो-*साइड लेने के क्रम में कैसे चली गोली सुनिए पीड़ित परिजनों की जुबानी पुलिस पर भी लगा आरोप*
*यदि आपने हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया इसे सब्सक्राइब जरूर कर ले,यदि हमारा वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर और कमेंट भी करें*
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजुराही के श्रीनाथ सिंह के घर तिलक समारोह का आयोजन किया गया था। तिलक मदनपुर के बनिया गांव से आई हुई थी। समारोह समाप्त होने के पश्चात मृतक अपनी गाड़ी लेकर अपने घर की ओर निकलने की कोशिश में थे।इस दौरान गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर जमकर विवाद हुई और गोलीबारी की घटना घटी। मृतक के परिजन मंजुराही के नागेंद्र कुमार सिंह ने गोली चलाने का आरोप मंजूराही स्थित एक B.ed कॉलेज के संचालक पर लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही थी और वह आरोपी के पक्ष मे खडी दिख रही थी।
काफी देर के बाद जब इनके द्वारा हंगामा किया गया। तब जाकर पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में लिया है। बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना के बाद परिजन घायल अवस्था में संजीत सिंह को इलाज के लिए एनएच पर स्थित ट्रामा सेंटर ले गए परंतु वहां चिकित्सक नहीं होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। घायल संजीत सिंह को बेहतर इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इधर इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना घटी है और परिजनों के द्वारा लगाए आरोप के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गोली चलाने की घटना में उनकी संलिप्तता कितनी है इसकी जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी।
biharpolice #NityanandRai #Sanjayjaiswal #DGPBihar #spaurangabad #dmaurangabad #CMOBihar #NitishKumar #SushilKumarModi