
औरंगाबाद। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देव स्थित जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट जूनियर लीग में गुरुवार को एसीए यल्लो औरंगाबाद ने उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर को 18 रन से पराजित कर दिया। टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी ए.सी.सी यल्लो ने निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 179 रन बनाए।
इस मैच मे एसीए की तरफ से शिवम कुमार ने 54 , निलेश मोहन ने 30 तथा मंजिश ने 25 रन बनाए। मदनपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए फजलुर रहमान ने तीन तथा दीपक कुमार दो विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमंगेश्वरी क्रिकेट मदनपुर ने नवीन की संघर्षपूर्ण 91 तथा सौरभ के 29 रन के बावजूद निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 161 रन ही बना पायी। औरंगाबाद की ओर से अभिषेक एवं मंजीश ने दो -दो विकेट लिए।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मैच की अम्पायरिंग सोनल कुमार एवं हिमांशु कुमार ने की। स्कोरिंग हर्ष ने की । शुक्रवार यानी आज एससीए औरंगाबाद तथा अंबुज क्रिकेट एकेडमी दाउदनगर के बीच मैच खेला जाएगा।