औरंगाबाद

बहन का तिलक चढ़ा कर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत

मृतक घर का इकलौता था चिराग, हादसे में चार की स्थिति गंभीर, दो को किया गया रेफर

औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया-देव मोड़ के बीच NH19 पर सड़क हादसे में अपनी बहन का तिलक चढ़ा कर लौट रहे 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के बनिया पंचायत के पड़रावा निवासी शंकर पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है. मृतक घर का इकलौता चिराग था.जिसकी मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है और रोते रोते सभी का हाल बेहाल है.

 

इस दर्दनाक हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और 2 को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया है गंभीर रूप से घायलों में उसी गांव के महेंद्र पासवान अरुण पासवान मनु पासवान पवन पासवान शामिल है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़रावा गांव के शंकर पासवान की बेटी का तिलक लेकर एक ऑटो पर सवार 10 लोग रोहतास के सिंधौंली गांव गुरुवार की शाम गए हुए थे. तिलक चढ़ाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया-देव मोड़ के बीच पीछे से आ रही एक ट्रक में ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पवन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

 

जबकि इस हादसे में रहे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां से दो को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page