
औरंगाबाद। जिले के नवीनगर से रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है.जहां बरात से लौटने के क्रम में बारातियों की हुंडई गाड़ी अनियंत्रित होकर पूल के रेलिंग से टकराकर नदी में गिर गई जिससे 5 बारातियों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. बताया जाता है कि हुंडई कार में 7 लोग सवार थे.
घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर पुलिस आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.हादसे में घायल हुए दो को इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के छतरपुर सोनूआटांड़ से भगवान साहू के पुत्र प्रकाश कुमार की बारात शनिवार की रात औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में आई हुई थी. शादी विवाह समाप्त होने के बाद सभी बराती अपनी अपनी कार से रविवार की सुबह 3:00 बजे वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे.
इसी क्रम में बारातियों की कार अनियंत्रित होकर बाघी गांव के समीप कररबार नदी और बनी पुलिया के रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गए जिससे 5 लोगों की मौत हो गई सभी मृतक झारखंड के छतरपुर के रहने वाले थे.
मृतकों में सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, चंद्रदीप राम के पुत्र अभय कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार, प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार और संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल है. दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिनकी पहचान गुंजन कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.