
औरंगाबाद देव से मनीष के रिपोर्ट
औरंगाबाद। जिले के देव थाना क्षेत्र के दत्तू बिगहा गांव में गुरुवार की दोपहर किसान राजा यादव के खलिहान में आग लग गई। जिसमें करीब धान के 500 बोझे जलकर राख हो गये। आग लगते ही ग्रामीणों ने उसे बुझाने की काफी कोशिश की मगर सफलता हासिल नही हो सकी।
अगलगी की सूचना मिलते ही देव थाना की पुलिस दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुची और काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।इधर लोगों का कहना हैं कि अगलगी की घटना कैसे घटी या फिर किसने आग लगाई इसकी जानकारी नही हैं।फिर भी देव थाना की पुलिस आग पर काबू पाते हुए अग्रतर करवाई करने में जुट गई हैं।
किसान के खलिहान में अगलगी की घटना से उसकी कमर टूट गयी जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मुआsवजे मांग किया हैं कि उचित मुआवजा दिया जाए।ताकि परिवार का भरण पोषण कर सकें।