औरंगाबाद

एंबुलेंस नहीं हुआ नसीब तो ठेले पर ही अपने गर्भवती बहू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा एक महादलित परिवार

औरंगाबाद। बिहार का स्वास्थ्य महकमा गर्भवती महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र से अस्पताल तक निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था से पहुंचाने का दंभ क्यों ना भर ले.लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है. ग्रामीण क्षेत्र की बात तो दूर हैं औरंगाबाद शहर के दानी बीघा में रहने वाले एक महादलित परिवार को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण अपनी बहू को ठेले से सदर अस्पताल लाने को मजबूर होना पड़ा.

 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा प्रदान कर प्रसव पीड़ा से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों तक लाने एवं प्रसव पश्चात घर तक पहुंचाने की व्यवस्था पर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च करती है. इतना ही नही इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी करती है.बावजूद इसके शहर में महादलित परिवार ठेले से लेकर अपने घर की गर्भवती को सदर अस्पताल लाया.

 

स्वास्थ्य विभाग इस कार्य के लिए आशा,ममता,आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को लगा रखा है जो अपने अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का एक डाटा रखती है और उन्हें समय-समय पर सदर अस्पताल पहुंचाकर चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराती है. लेकिन सवाल यह उठता है की एक महादलित महिला गर्भवती हुई और आज उसे प्रसव वेदना शुरू हुई तो यह व्यवस्था दम तोड़ गई.

 

सदर अस्पताल अपनी बहु को प्रसव कराने पहुंचे ससुर धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी बहू काजल को बुधवार की शाम प्रसव वेदना शुरू हुई तो एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं मिलने के कारण वह उसे,अपनी दिव्यांग पत्नी एवं दूधमुंहे पोते को ठेला पर बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया और यहां भर्ती कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page