
गोह से सिकंदर पासवान की रिपोर्ट
औरंगाबाद। पुलिसिया गश्ती एवं चुस्ती को धत्ता बताते हुए हथियार बंद बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह तीन बजे के करीब रात उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई एवं हरिगांव के बीच दो बाइक सवार युवकों को चाकू मारकर उनकी बाइक एवं मोबाइल छीनकर फरार हो गए. घायल युवकों की पहचान कोच थाना क्षेत्र के उसास (देवरा) निवासी जयराम साव के 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं जितेन्द्र पासवान के 31 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है.
अपराधियों के चाकूबाजी में घायल हुए दोनों युवकों ने साहस बटोर कर हरिगांव पहुंचे और ग्रामीणों से अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी.दोनों युवकों से प्राप्त जानकारी के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लया गया जहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायल युवक अपने गांव से देवकुंड आए एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे और शादी विवाह के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग इनका पीछा करने लगे.ओवरटेक कर अपराधियों ने इनकी बाइक रुकवाई और चाकूबाजी करने लगे जिससे दोनों घायल हो गए. चाकूबाजी करने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने इनके बाइक,मोबाइल, पर्स और अन्य सामग्री छीनकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों के इलाज के उपरांत गुरुवार की सुबह पारा थाना पुलिस युवकों के द्वारा बताए गए घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और इससे जुड़े कुछ सबूत भी पुलिस को मिले हैं.जिसके आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.