
औरंगाबाद। सोमवार को खेले गये मैच में एसीए एलो ने संजीव क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित कर दिया । जिला जूनियर क्रिकेट लीग के अन्तर्गत देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस सी ए 19.4ओवर में118 रन बनाकर आउट हो गई।
नीतीश ने 18, आयुष ने 17 तथा सुधांशु ने 16 रन बनाया । एसीए यल्लो की और से बादल ने तीन, मंजिश एवं शिवम ने दो- दो तथा अभिषेक एवं अक्षय ने एक – एक विकेट लिये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीए यल्लो 19.4ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया । मणिकात ने 35, अनुभव 28तथा शिवम ने 26 रन बनाये । एस सी ए की ओर से नीतीश-1 एवं नीतीश-2 ने दो – दो तथा प्रभात एवं सुधांशु ने एक – एक विकेट लिये ।
यह जानकारी देते हुए औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रेजरर अमित सिन्हा ने बताया कि इस लीग में कल रफीगंज वारियर्स एवं अंबुज क्रिकेट क्लब दाऊदनगर के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच के अम्पायर वियाल कुमार एवं अंशु कुमार तथा स्कोरर हर्ष राज थे।