
औरंगाबाद। जिले में आखिरी चरण की मतगणना का कार्य 10 दिसंबर को किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज तथा सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शुक्रवार को 8 बजे आरम्भ हो जाएगा।मतगणना कार्य को त्रुटिरहित कराने को लेकर गुरुवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने मतगणना स्थलों का दौरा कर उसकी तैयारी का जायजा लिया।
उन्होंने निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की मतगणना टेबल से प्राप्त प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक मिलान कर के ही आगे का प्रपत्र भरेंगे। बताया गया कि पंच तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना टेबल से प्रपत्र 19 प्राप्त कर प्रपत्र 21 पूरा कर प्रपत्र 22 द्वारा प्रमाण पत्र तैयार किया जाता है।
वही मुखिया, सरपंच,पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य पद हेतु प्रपत्र 20 भाग 1 टेबल से प्राप्त कर प्रपत्र 20 भाग 2 में समेकन तैयार करते है। पुनः मुखिया, सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रपत्र 21 तैयार कर प्रपत्र 22 द्वारा प्रमाण पत्र तैयार किया जाता है। तत्पश्चात निर्वाची पदाधिकारी विजेता अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र देते है। इन सभी प्रक्रियाओं में हमे काफी सावधानी बरतनी होगी ताकि मतगणना प्रक्रिया दूषित न हो।
इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी कुटुंबा एवं देव , सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा मुख्य मास्टर ट्रेनर राजकुमार प्रसाद गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे।