
औरंगाबाद| औरंगाबाद के दाउदनगर के एक होटल में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने उद्भेदन किया है और इस मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 7 युवतियां शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी गया दाउदनगर रोड के वर्मा इन होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है.सूचना मिलने के बाद दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा जैसे ही होटल में छापेमारी की गई, वहां मौजूद युवक युवतियों एवं होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया और सभी पुलिस के नजर से छुपने के लिए इधर-उधर भागने लगे. होटल में छापेमारी करते हुए पुलिस ने छह युवतियों को हिरासत में लिया है.पकड़े गए सभी युवक एवं युवतियो से पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में दाउदनगर के एसडीपीओ ऋषि राज ने बताया कि कई दिनों से उक्त होटल के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही थी कि वहां ऐसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई जहां सात युवकों एवं सात युवतियों को पकड़ा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीपीओ ने इस मामले में दाउदनगर में चल रहे समस्त होटल संचालकों को यह निर्देश दिया है कि ऐसी गतिविधियों से बचें और किसी भी तरह की कोई संदिग्ध परिस्थिति नजर आए निःसंकोच सूचना दें ताकि इन गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके.
एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे तो समय-समय पर सभी होटलों की अनियमित जांच की जाती है. लेकिन इधर कुछ दिनों से इस होटल में युवक एवं युवतियों का जमावड़ा लग रहा था. जिस पर नजर रखी जा रही थी और सूचना मिलते ही आज कार्रवाई की गई. पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्यवाही के बाद दाउदनगर शहर में स्थित अन्य होटल संचालकों में हड़कंप व्याप्त है.